Voter ID Status | वोटर आईडी का स्टेटस कैसे चेक करें

Voter ID Status : – नागरिकता के महत्व को समझने का एक महत्वपूर्ण हिस्सा यह है कि हम लोगों को वोट करने की अधिकार होती है। वोट करना हमारी राजनीतिक प्रक्रिया में हमारा योगदान होता है और इससे हम अपनी देशवासियों के भविष्य को निर्धारित करने में सहायक होते हैं।

लेकिन वोट करने के लिए आपको सही तरीके से वोटर आईडी बनवाना जरूरी होता है, और इसका पहला कदम है वोटर आईडी का स्टेटस चेक करना। जिन नागरिकों ने वोटर आईडी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर दिए हैं, उन्हें इस लेख में दिए गए चरणों के अनुसार वोटर आईडी का स्टेटस जांच करने की सुविधा मिलेगी।

Voter ID Status | वोटर आईडी का स्टेटस कैसे चेक करें

यदि आपने हाल फिलहाल में वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन आवेदन किया है और आप उसकी स्थिति चेक करना चाहते हैं कि आपका वोटर आईडी कार्ड बना है या नहीं या कब तक बनने की संभावना है तो आपको Voter ID Status Track करना पड़ेगा जिसकी प्रोसेस कुछ इस प्रकार है:-

  • सबसे पहले, आपको भारत निर्वाचन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://voters.eci.gov.in/ पर जाएं।
  • वेबसाइट पर पहुंचने के बाद होम पेज के “SERVICES” के अंतर्गत “Track Application Status ” पर क्लिक करें।
  • इसके बाद न्यू पेज खुलेगा जिसमें अपने मोबाइल नंबर / ईमेल आईडी और पासवर्ड को दर्ज करके लॉग इन करें।
  • इसके बाद लॉगिन होकर प्रोफाइल डैशबोर्ड खुलेगा अब फिर से आप “Track Application Status” के अंतर्गत जाएं।
  • वहां आपको अपने Reference Number और राज्य को सेलेक्ट करके “Submit ” के बटन पर क्लिक करें।
  • अब, वोटर आईडी की स्थिति और अन्य जानकारी आपके सामने प्रदर्शित होगी।
  • स्टेटस में फॉर्म स्वीकार होने पर “Approved” और रिजेक्ट होने पर “Rejected” दिखाई देगा।

इस तरह से, आप अपने वोटर आईडी का स्टेटस आसानी से चेक कर सकते हैं और सुनिश्चित कर सकते हैं कि आप चुनाव में शामिल होने के लिए पंजीकृत हैं।

सम्बंधित लेख

लॉग इन और रजिस्ट्रेशन करेंन्यू वोटर आईडी बनाएं मोबाइल से
स्टेटस देखेंडबल वोटर आईडी डिलीट करें
वोटर आईडी डाउनलोड करेंग्राम पंचायत वोटर लिस्ट निकाले
EPIC नंबर डाउनलोड करेंमतदाता सूची डाउनलोड करें
नाम से वोटर आईडी सर्च करेंवोटर आईडी सुधार करें
वेरिफिकेशन करें आधार कार्ड से लिंक करें
डुप्लीकेट आईडी प्राप्त करेंअन्य जानकारी >>
error: Content is protected !!