Documentns.com वेबसाइट पर आपका स्वागत है!
मेरे बारे में (About Me)

“हेलो दोस्तों, मेरा नाम कुलदीप कुमार है मैं एक छोटे से गांव से बिलॉन्ग करता हूँ। एजुकेशन के बात करें तो मैं ग्रेजुऐट हूँ। मुझे सरकारी योजना ,सरकारी डाक्यूमेंट्स या बैंक सर्विसेस का उपयोग पिछले 5 सालों से करने का अनुभव है मैं प्रज्ञा केन्द्र (CSC Center) पर पिछले पांच सालों से काम कर रहा हूं। मुझे Common Service Center के द्वारा प्रदान की गई सारि सरकारी सर्विसेज के बारे में ज्ञान हैं।
आईडी प्रूफ जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, राशन कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, जन्म प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, स्थानीय प्रमाण पत्र, आदि कागजात से सबंधित सेवा जैसे नया अप्लाई करना या एनरोलमेंट करना, सुधार(Correction) और अन्य सर्विसेज की अच्छी तरह से जानकारी है।
Documentns.com की शुरुवात क्यों हुई?
मैंने यह देखा है की अक्सर लोग सरकारी डॉक्यूमेंट से सम्बंधित जानकारी नहीं रखते हैं जिसके फलस्वरूप उनको गलत जानकारी दी जाती है। इस संकट का हल निकालने के लिए मैंने Documentns.com एक Micro Niche ब्लॉग की शुरुवात की. यह एक हिंदी वेबसाइट है जिसमे मैं सिर्फ सरकारी दस्तावेजों के बारे में जानकारी पर लिखता हूँ।
मुझसे संपर्क करें (Contact Me)
यदि आपको किसी भी सरकारी दस्तावेजों की जानकारी के बारे कोई सवाल है तो आप हमसे पूछ सकते हैं। इसके लिए या तो इस वेबसाइट में दिए गए कमेंट बॉक्स का इस्तेमाल करें। या हमें – Kuldip912340@gmail.com पर ईमेल करें।
डिस्क्लेमर
यह वेबसाइट किसी भी प्रकार की ऑफिशल वेबसाइट नहीं है यह वेबसाइट केवल जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से बनाया गया है।