Voter ID डाउनलोड करें EPIC नंबर से

भारतीय नागरिकता का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होने के नाते, वोटर आईडी कार्ड हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह हमें चुनावी प्रक्रियाओं में भाग लेने का अधिकार प्रदान करता है और हमारी पहचान का सबूत होता है।

अगर आपके पास अभी तक वोटर आईडी कार्ड नहीं है या आपका कार्ड खो गया है, तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। आप अपने EPIC नंबर के माध्यम से आसानी से वोटर आईडी कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।

EPIC Number क्या है?

EPIC नंबर भारतीय नागरिकों के लिए वोटर आईडी कार्ड का एक अद्वितीय पहचान नंबर है। “EPIC” का पूरा रूप है “Electors Photo Identity Card”। यह एक यूनिक 10-अंकी संख्या होती है जो हर भारतीय नागरिक को उनके वोटर आईडी कार्ड पर प्रदान की जाती है। यह नंबर व्यक्ति की चुनावी पहचान के रूप में काम करता है और उन्हें चुनावी प्रक्रियाओं में शामिल होने का अधिकार प्रदान करता है।

#. EPIC नंबर सर्च करें

यदि आपके पास पहले से एपिक नंबर नहीं है तो आप बिल्कुल आसान तरीके से अपने वोटर आईडी कार्ड एपिक नंबर प्राप्त कर सकते हैं।

  • EPIC नंबर सर्च करने के लिए सबसे पहले भारतीय मतदाता सेवा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट https://voters.eci.gov.in/ पर विजिट करें।
  • मतदाता सेवा पोर्टल के होम पेज के अंतर्गत “Search in Electoral Roll” ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद न्यू पेज ओपन होगा जिसमें “विवरण द्वारा खोजें/ Search by Details” ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद अपने “राज्य/State” और भाषा चुनकर, “PERSONAL DETAILS” भरे। जैसे- प्रथम नाम,मध्य नाम,उपनाम, रिश्तेदार का नाम, जन्मतिथि और लिंग इत्यादि।
  • इसके बाद “LOCATION DETAILS” सेलेक्ट करें। जैसे- आपका जिला का नाम और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र ।
  • सभी जानकारी भरने के बाद कैप्चा कोड दर्ज करें फिर “SEARCH” के बटन पर क्लिक करें।
  • इतना प्रक्रिया करते ही आपके नाम के साथ – साथ और भी जानकारी खुलकर आ जाएगी, यदि आप अधिक जानकारी जानना चाहते हैं तो “Action” कॉलम में “View Details” के ऑप्शन पर क्लिक करके अपनी पूरी डिटेल देख सकते हैं।

#. E-EPIC Download करें

  • E-EPIC Download करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://voters.eci.gov.in/ पर विजिट करें।
  • अधिकारी वेबसाइट होमपेज पर सर्विसेज सेक्शन के अंतर्गत “E-EPIC Download” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद नया पेज खुलेगा जिसमें “Login” के विकल्प पर क्लिक करके लॉग इन कर लें।
  • यदि आप पहली बार है तो, ‘साइनअप‘ के ऑप्शन पर क्लिक करें और स्वयं को पंजीकृत करें।
  • लॉग इन होने के बाद फिर से “E-EPIC Download” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपना “EPIC नंबर” या “रेफरेंस नंबर” दर्ज करें, उसके बाद अपने राज्य चुने।
  • इसके बाद “Search” के बटन पर क्लिक कर दें।
  • सर्च करते ही उस व्यक्ति का नाम खुलकर आ जाएगा, इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP सत्यापन की मदद से E-EPIC डाउनलोड कर सकते हैं।

सम्बंधित लेख

लॉग इन और रजिस्ट्रेशन करेंन्यू वोटर आईडी बनाएं मोबाइल से
स्टेटस देखेंडबल वोटर आईडी डिलीट करें
वोटर आईडी डाउनलोड करेंग्राम पंचायत वोटर लिस्ट निकाले
EPIC नंबर डाउनलोड करेंमतदाता सूची डाउनलोड करें
नाम से वोटर आईडी सर्च करेंवोटर आईडी सुधार करें
वेरिफिकेशन करें आधार कार्ड से लिंक करें
डुप्लीकेट आईडी प्राप्त करेंअन्य जानकारी >>
error: Content is protected !!