आधार कार्ड हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है जो हमारी पहचान और पता साबित करता है।
लेकिन कभी-कभी, जब हम नए पते पर बदलते हैं, या किसी लड़की का शादी हो जाता है और वह अपनी ससुराल चली जाती है लेकिन आधार कार्ड में पता बदलने के लिए किसी भी तरह का कोई सबूत नहीं होता है इसमें कोई चिंता की बात नहीं है, क्योंकि अब आप बिना दस्तावेज के आधार कार्ड में पता बदल सकते हैं।
बिना दस्तावेज के आधार कार्ड में पता बदलने के लिए क्या-क्या चाहिए
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आवेदन फॉर्म
- फार्म पर हस्ताक्षर और मुहर (जहां आप चेंज हुए हैं वहां का ग्राम पंचायत के मुखिया द्वारा यह सिर्फ ग्रामीण क्षेत्र के लिए है।)
- यदि आप शहरी क्षेत्र में आते हैं तो आपको नीचे दिए गए डॉक्यूमेंट में से किसी एक से फार्म पर हस्ताक्षर और मुहर करवा लेना है।
बिना दस्तावेज के आधार कार्ड में पता बदलने के फॉर्म भरे
- सबसे पहले आपको इस फॉर्म को डाउनलोड करना है या फिर अपने नजदीकी सीएससी सेंटर(प्रज्ञा केंद्र पर जाना है और इस फॉर्म को प्राप्त करना है।
- इसके बाद इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी भरना है। जैसे कि आपका आधार नंबर पिता या पति का नाम, आपका नाम आपका एड्रेस, आपका डेट ऑफ बर्थ और इसके साथ अपने पासपोर्ट साइज फोटो चिपकाना है और इस फार्म पर हस्ताक्षर करना है।
- इसके बाद जहां आप चेंज हुए हैं वहां का ग्राम पंचायत मुखिया के द्वारा इस फार्म पर मोहर और साइन करवा लेना है।
- इसके बाद इस फॉर्म को घर पर ले आना है यदि आपके आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर लिंक है तो आप अपने मोबाइल या लैपटॉप के माध्यम से घर बैठे बिना दस्तावेज के आधार कार्ड में पता बदल सकते हैं।
- यदि आपके आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर जाकर इस फार्म के माध्यम से आधार कार्ड में पता बदल सकते हैं।
बिना दस्तावेज के आधार कार्ड में पता कैसे बदलें Online
ऑनलाइन बिना दस्तावेज के आधार कार्ड में पता बदलने के लिए आपका आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर लिंक होना जरूरी है। तभी आप घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप के माध्यम से आधार कार्ड में पता बदल सकते हैं।
स्टेप-1. आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या लैपटॉप के किसी भी ब्राउज़र को ओपन करना है
- इसके बाद गूगल सर्च बॉक्स में myAadhar लिखकर सर्च करना है।
- इसके बाद गूगल सर्च बॉक्स में सबसे ऊपर यूआईडी की ऑफिशल वेबसाइट आएगा उस पर क्लिक करेंगे। या आप इस लिंक से इसके आधिकारिक वेबसाइट पर सीधे जा सकते हैं।
- इसका होम पेज कुछ इस प्रकार का दिखाई देगा जो आप नीचे इमेज में देख सकते हैं।
स्टेप-2. लॉगिन करें
- इसके होम पेज पर Login के बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है।
- इसके बाद अपना आधार कार्ड नंबर लिखकर कैप्चा कोड भरकर Send OTP के बटन पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आपके आधार कार्ड में जो मोबाइल नंबर लिंक होगा उस नंबर पर एक ओटीपी आएगा।
- उस ओटीपी को डालकर Login के बटन पर क्लिक कर देना है और लॉगिन कर लेना है।
स्टेप-3. Update Aadhaar Online ऑप्शन को चुने
- लॉगिन हो जाने के बाद आपके सामने डैशबोर्ड खुलेगा डैशबोर्ड के नीचे सर्विस के कॉलम में जाना है।
- Services के विकल्प में बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमें से आपको Update Aadhaar Online के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद कुछ कंडीशन आएंगे। उसे आपको Proceed To Update Aadhaar के बटन पर क्लिक कर देना है।
स्टेप-4. Address को सेलेक्ट करें
- अपने अपने आधार कार्ड में पता (Address) बदलने के लिए Address के बटन पर क्लिक करके सेलेक्ट करना है।
- सेलेक्ट करने के बाद Proceed To Update Aadhaar के बटन पर क्लिक करना है।
स्टेप-5. Address चेंज करें
- इसके बाद आपके आधार कार्ड में जो करंट डिटेल होगा वह खुलकर आ जाएगा उसे आप देख सकते हैं देखने के बाद थोड़ा सा स्क्रोल करना है।
- इसके बाद जो आप आधार कार्ड में एड्रेस चेंज करना चाहते हैं उसे भरना है।
- Care of -इसमें अपना पिता या पति का नाम लिखे।
- वह नाम जैसे ही इंग्लिश में टाइप करेंगे। उसके ठीक नीचे हिंदी में ऑटोमेटिक टाइप होकर आएगा उसे आप मैन्युअल भी सुधार कर सकते हैं।
- बहुत से लोग यहीं पर गलती करते हैं। इंग्लिश में तो वह अच्छा नाम लिखते हैं लेकिन हिंदी को नहीं देखते हैं। जिससे उनका आधार कार्ड में हिंदी अक्षर गलत हो जाता है।
- House/Building/Apartment-इसमें घर / भवन / अपार्टमेंट का नाम लिखे।
- Street/Road/Lane -इसमें गली / सड़क / लेन का नाम लिखे(यदि मौजूद हो।)
- Area/Locality/Sector -इसमें क्षेत्र / इलाका / सेक्टर का नाम लिखे(यदि मौजूद हो।)
- Landmark -सीमा चिन्ह (यदि मौजूद हो।)
- Pincode -इसमें अपने जिला का पिन कोड लिखे।
- State -इसमें अपना राज्य को सेलेक्ट करें।
- District-अपने जिला सेलेक्ट करें।
- Village/Town/City -गाँव / कस्बा / शहर का नाम लिखे।
- Post Office-अपना पोस्ट ऑफिस सेलेक्ट करें।
स्टेप-6. डॉक्यूमेंट अपलोड करें
- इसके बाद जो आप आवेदन फार्म अपने ग्राम पंचायत मुखिया से हस्ताक्षर करवाया था उसे अपलोड करना होता है।
- सेलेक्ट करने के लिए Select Valid Supporting Document Type के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद Certificate issued on UIDAI Standard format by Village Panchayat Head/President or Mukhiya/ Gaon Bura or its equivalent authority (for rural areas), Village Panchayat Secretary or VRO or equivalent (for rural areas) को सेलेक्ट करना है।
- इसके बाद इस फॉर्म को अपलोड के बटन पर क्लिक करके अपलोड करना है और Next के बटन पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद जो एड्रेस लिखे हैं वह आप देख सकते हैं।
- यदि आपका कुछ गलत है तो Edit Updated Address के ऑप्शन पर क्लिक करके एडिट कर सकते हैं।
- इसके बाद दोनों टर्म एंड कंडीशन को सेलेक्ट करना है और Next के बटन पर क्लिक कर देना है।
स्टेप-8. पेमेंट करें
- अब आपको ऑनलाइन सुधार करने के लिए ₹50 का पेमेंट करना होगा।
- पेमेंट करने के लिए आपको सबसे पहले टर्म एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करना है। और Make Payment के बटन पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आपको पेमेंट ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
- जैसे की Cards, Wallet, Net Banking या फिर Paytm पेटीएम से पेमेंट करना चाहते हैं उसे आपको सेलेक्ट करना है।
- पेमेंट हो जाने के बाद कुछ इस प्रकार का दिखाई देगा।
- यदि आप इसका रिसीविंग डाउनलोड करना चाहते हैं। तो Download Acknowledgement के बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।
- इसके बाद 48 घंटे या 1 सप्ताह के बाद आपका आधार कार्ड में आपका एड्रेस सुधार हो जाएगा।
- यदि आप देखना चाहते हैं। कि आपका आधार कार्ड अपडेट हुआ या नहीं तो आपको आधार कार्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर फिर से आधार नंबर डालकर लॉगिन करना है और स्क्रॉल करके सबसे नीचे चले जाना है।
- इसके बाद कुछ इस प्रकार का वह पेन होगा जो नीचे इमेज में बताया गया है।
- यदि आपका Verification Stage कंप्लीट हो गया है तो आपका आधार कार्ड में एड्रेस सुधार हो गया होगा।
- अपने नाम को देखने के लिए प्रोफाइल के बटन पर क्लिक करेंगे। तो आपका आधार कार्ड ओपन हो जाएगा जिसमें आपको Flip Aadhaar Card के बटन पर क्लिक करके अपना आधार कार्ड का एड्रेस देख सकते हैं।
अन्य आधार कार्ड सुधार के लिए मांगने वाले प्रूफ:
आधार कार्ड में जन्मतिथि सही करने के लिए डॉक्यूमेंट |
आधार कार्ड में नाम सुधारने के लिए डॉक्यूमेंट |
आधार कार्ड में पता बदलने के लिए प्रूफ |
आधार में मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए डॉक्यूमेंट |
इसे भी पढ़ें>>
मोबाइल से फ्री में पैन कार्ड कैसे बनाएं |
आधार कार्ड अपडेट हुआ या नहीं कैसे देखें |
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कौन सा है कैसे पता करें |
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)
आधार कार्ड पर पता बदलने की फीस कितनी है?
50 रुपए
आधार में एड्रेस कितनी बार बदल सकते हैं?
आधार में एड्रेस बदलने की कोई सीमा नहीं है नहीं है आप जितना मन उतना एड्रेस चेंज कर सकते हैं।
क्या आधार कार्ड में पता ऑनलाइन बदलना संभव है?
जी हां, यदि आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक है तो आप आधार कार्ड में पता ऑनलाइन घर बैठे अपने मोबाइल फोन से बदल सकते हैं।
मेरे आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो मैं पता कैसे बदलूं?
यदि आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो आपको अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर जाना होगा और वहां से अपने आधार कार्ड में पता बदल सकते हैं।
बिना दस्तावेज के आधार कार्ड में पता कैसे बदलें, इसकी जानकारी ऊपर विस्तार रूप से बताया गया है हमें उम्मीद है। यह जानकारी आपको अच्छा लगा होगा, यदि आपके मन में इससे संबंधित किसी भी तरह का कोई सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स के जरिए पूछ सकते हैं हम आपके सवालों का जवाब देने का प्रयास बहुत जल्दी करेंगे।