बच्चों का डोमिसाइल सर्टिफिकेट कैसे बनाएं

बच्चों का डोमिसाइल सर्टिफिकेट कैसे बनाएं :- बच्चों की पहचान को साबित करने के लिए एक डोमिसाइल सर्टिफिकेट एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। यह दस्तावेज बच्चों के जीवन के कई पहलुओं में उपयोग होता है, जैसे कि शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं, और सरकारी योजनाएं के लाभ लेने के लिए।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसे कैसे बनाया जाए? इस ब्लॉग पोस्ट में, हम आपको बताएंगे कि बच्चों का डोमिसाइल सर्टिफिकेट कैसे बनाएं ताकि आप इस महत्वपूर्ण प्रक्रिया को बहुत आसानी से पूरा कर सकें।

बच्चों का डोमिसाइल सर्टिफिकेट कैसे बनाएं
बच्चों का डोमिसाइल सर्टिफिकेट कैसे बनाएं

बच्चों का डोमिसाइल सर्टिफिकेट के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • बच्चों का आधार कार्ड
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आवेदन पत्र के साथ स्व-घोषणा
  • बच्चों का माता-पिता का प्रमाण

बच्चों का डोमिसाइल सर्टिफिकेट कैसे बनाएं

  • बच्चों का डोमिसाइल सर्टिफिकेट बनाने के लिए सबसे पहले edistrict.up.gov.in पोर्टल पर जाना होगा।
  • इसके बाद पोर्टल के होम पेज में से Citizen Login (e-Sathi) ऑप्शन चुने।
  • इसके बाद नया पेज खुलेगा जिसमें आपको New user registration ऑप्शन को चुनकर लॉगिन आईडी और पासवर्ड बनाएं।
  • इसके बाद लॉगिन आईडी और पासवर्ड डालकर Submit करें।
  • लॉगिन होकर होम पेज खुलेगा जिसमें बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे।
  • आवेदन पत्र :- प्रमाण पत्र सेवा के अंतर्गत निवास प्रमाण पत्र के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद निवास प्रमाण पत्र हेतु आवेदन फार्म खुल जाएगा उसमें पूछे गए सभी जानकारी जैसे -बच्चों का नाम, पिता का नाम, बच्चों का जन्मतिथि, घर का एड्रेस इत्यादि जैसे सभी जानकारी भरे।
  • इसके साथ घोषणा पत्र और आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें।
  • इसके बाद इसके लिए कुछ पैसे भी पे करना होता है पे करने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद एक रिसीविंग निकलेगा उसे आपको स्क्रीनशॉट ले लेना है या प्रिंट आउट निकाल लेना है।

यह प्रक्रिया UP स्टेट वालों के लिए है। यदि आप दूसरा राज्य से बिलॉन्ग करते हैं तो आपके राज्य के अलग पोर्टल होगा। अपने राज्य के पोर्टल पर जाकर इसी प्रक्रिया को फ्लो कर आवेदन कर सकते हैं।

All State NameWebsite Portals
Uttar Pradesh https://edistrict.up.gov.in/edistrictup/
Bihar https://serviceonline.bihar.gov.in/
Jharkhandhttps://jharsewa.jharkhand.gov.in/
Andhra Pradeshhttp://eseva.ap.gov.in/CentralEseva/
Arunachal Pradeshhttps://eservice.arunachal.gov.in/
Assamhttps://edistrict.assam.gov.in/eDistrict/
Chhattisgarhhttps://edistrict.cgstate.gov.in/PACE/login.do
Goahttps://goaonline.gov.in/
Uttarakhandhttps://edistrict.uk.gov.in/
Tamil Naduhttps://tnedistrict.tn.gov.in/tneda/
West Bengahttps://edistrict.wb.gov.in/PACE/login.do
Delhi https://edistrict.delhigovt.nic.in/
Chandigarhhttp://chdservices.gov.in/
Telanganahttps://ts.meeseva.telangana.gov.in/meeseva/home.htm
Tripurahttps://edistrict.tripura.gov.in/
Leh-Ladakhhttps://ladakh.nic.in/online-citizen-services/
Puducherryhttps://edistrict.py.gov.in/
Lakshadweephttps://serviceonline.gov.in/
Andaman & Nicobar Islandhttps://edistrict.andaman.gov.in/
Daman & Diu and Dadra and Nagar Havelihttps://daman.nic.in/edistrict-services-dd.aspx

जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए
आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए
18 साल से कम उम्र वालों का पैन कार्ड कैसे बनाएं

सारांश :-

बच्चों का डोमिसाइल सर्टिफिकेट बनाने के लिए सबसे पहले राज्य सरकार की अधिकारी वेबसाइट पर जाएं, इसके बाद साइन अप करें, फिर यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें, इसके बाद Domicile Certificate Apply ऑप्शन चुने, फिर आपसे पूछे गए सभी जानकारी भरे और आवश्यक दस्तावेजों को सबमिट करें।

error: Content is protected !!