आधार कार्ड में नाम कैसे सही करें ऑनलाइन

दोस्तों बहुत से भाइयों को आधार कार्ड में नाम का अक्षर गलत होता है या उनका आधार कार्ड में दूसरा नाम होता है जिससे उनको काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। 

जब भी वह अपना सरकारी योजनाओं जैसे योजनाओं का लाभ लेने जाते हैं तो उनसे आधार कार्ड या किसी दूसरे डॉक्यूमेंट से मैच करते हैं लेकिन उनका आधार कार्ड में नाम गलत होता है जिससे वह सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते हैं यदि आप भी आधार कार्ड में नाम सही करना चाहते हैं ऑनलाइन तो इस ब्लॉक पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक अवश्य पढ़े।

आधार कार्ड में नाम सुधारने के लिए क्या डॉक्यूमेंट चाहिए

आधार कार्ड में नाम सुधारने के लिए इनमें से किसी एक दस्तावेज को स्कैन करके या फोटो खींचकर अपने मोबाइल या लैपटॉप में सेव करना है।

  • पैन कार्ड
  • वोटर कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • भारतीय पासपोर्ट
  • NREGS जॉब कार्ड
  • बैंक स्टेटमेंट/पासबुक
  • राशन/PDS फोटो कार्ड
  • School द्वारा जारी मार्कशीट

आधार कार्ड में नाम सुधारने के लिए क्या डॉक्यूमेंट चाहिए >> अधिक जाने

Note:- आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए तभी आप ऑनलाइन आधार कार्ड में नाम सही कर सकते हैं यदि आपका आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो आप अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर जाकर अपना नाम सुधार करवा सकते हैं।

आधार कार्ड में नाम कैसे सही करें ऑनलाइन

स्टेप-1. ऑफिशल वेबसाइट खोलें

  • आधार कार्ड में ऑनलाइन नाम सुधार करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या लैपटॉप के गूगल ब्राउज़र में जाना है।
  • इसके बाद गूगल सर्च बॉक्स में myAadhar लिखकर सर्च करना है।
  • इसके बाद गूगल सर्च में आए हुए सबसे ऊपर लिंक पर क्लिक करना है या आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस लिंक से जा सकते हैं।
  • इसके बाद इसकी आधिकारिक वेबसाइट कुछ इस प्रकार का ओपन होगा।

स्टेप-2. लॉगिन करें

  • यदि आप आधिकारिक वेबसाइट मोबाइल में ओपन किए हैं तो सबसे ऊपर Login के बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद अपना आधार कार्ड नंबर और कैप्चा कोड भरकर Send OTP के बटन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके आधार कार्ड में जो मोबाइल नंबर लिंक होगा। उस नंबर पर एक ओटीपी आएगा। उस ओटीपी को डालकर Login के बटन पर क्लिक करके लॉगिन कर लेना है।

स्टेप-3. Update Aadhaar Online ऑप्शन पर जाएं

  • लॉगिन हो जाने के बाद Dassboard खुलेगा। इसके बाद थोड़ा सा स्क्रोल करना है।
  • Service के सेक्शन बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे। जिसमें से आपको Update Aadhaar Online के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद कुछ कंडीशन आएंगे। उसे आपको Proceed To Update Aadhaar के बटन पर क्लिक कर देना है।

स्टेप-4. Name सेलेक्ट करें

  • अपने नाम सुधार करने के लिए Name पर क्लिक करके सेलेक्ट करना है। यदि आप नाम के साथ Date of Birth, Gender या Address भी सुधार कर सकते हैं।
  • सेलेक्ट करने के बाद Proceed To Update Aadhaar के बटन पर क्लिक करना है।

स्टेप-5. नाम चेंज करें

  • इसके बाद नाम चेंज करने का फार्म खुलेगा।
  • फॉर्म में सबसे पहले आपका आधार कार्ड में जो डिटेल है वह शो होगा।
  • इसके बाद New Name में अपना जो नाम रखना चाहते हैं वह नाम लिखना है।
  • वह नाम जैसे ही इंग्लिश में टाइप करेंगे। उसके ठीक नीचे हिंदी में ऑटोमेटिक टाइप होकर आएगा उसे आप मैन्युअल भी सुधार कर सकते हैं।
  • बहुत से लोग यहीं पर गलती करते हैं। इंग्लिश में तो वह अच्छा नाम लिखते हैं लेकिन हिंदी को नहीं देखते हैं। जिससे उनका आधार कार्ड में हिंदी अक्षर गलत हो जाता है।

स्टेप-6. डॉक्यूमेंट अपलोड करें

  • इसके बाद आधार कार्ड में नाम सुधार करने के लिए कौन सा डॉक्यूमेंट देना चाहते हैं। उसे सेलेक्ट करना है।
  • सेलेक्ट करने के लिए Select Valid Supporting Document Type के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • सेलेक्ट करने के बाद Manual Uplaod के बटन पर क्लिक करके अपने डॉक्यूमेंट को अपलोड करना है।
  • इसके बाद Next के बटन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आप अपना आधार कार्ड में नाम जो सुधार किए हैं वह आप देख सकते हैं।
  • यदि आपका कुछ गलत है तो Edit Updated Name के ऑप्शन पर क्लिक करके एडिट कर सकते हैं।
  • इसके बाद दोनों टर्म एंड कंडीशन को सेलेक्ट करना है और Next के बटन पर क्लिक कर देना है।

स्टेप-7. पेमेंट करें

  • अब आपको ऑनलाइन सुधार करने के लिए ₹50 का पेमेंट करना होगा।
  • पेमेंट करने के लिए आपको सबसे पहले टर्म एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करना है। और Make Payment के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपको पेमेंट ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
  • जैसे की Cards, Wallet, Net Banking या फिर Paytm पेटीएम से पेमेंट करना चाहते हैं उसे आपको सेलेक्ट करना है।
  • पेमेंट हो जाने के बाद कुछ इस प्रकार का दिखाई देगा।
  • यदि आप इसका रिसीविंग डाउनलोड करना चाहते हैं। तो Download Acknowledgement के बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।
  • इसके बाद 48 घंटे या 1 सप्ताह के बाद आपका आधार कार्ड में नाम सुधार हो जाएगा।
  • यदि आप देखना चाहते हैं। कि आपका आधार कार्ड अपडेट हुआ या नहीं तो आपको आधार कार्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर फिर से आधार नंबर डालकर लॉगिन करना है और स्क्रॉल करके सबसे नीचे चले जाना है।
  • इसके बाद कुछ इस प्रकार का वह पेन होगा जो नीचे इमेज में बताया गया है।
  • यदि आपका Verification Stage कंप्लीट हो गया है तो आपका आधार कार्ड में नाम सुधार हो गया होगा।
  • अपने नाम को देखने के लिए प्रोफाइल के बटन पर क्लिक करेंगे। तो आपका आधार कार्ड ओपन हो जाएगा जिसमें आप अपना नाम देख सकते हैं।
मोबाइल से फ्री में पैन कार्ड कैसे बनाएं
आधार कार्ड अपडेट हुआ या नहीं कैसे देखें
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कौन सा है कैसे पता करें

अधिक पूछे जाने वाले सवाल (FAQ)

क्या मैं आधार कार्ड ऑनलाइन में नाम बदल सकता हूं?

जी हां आप ऑनलाइन आधार कार्ड में नाम बदल सकते हैं इसके लिए आपको सरकार की आधिकारिक वेबसाइट myaadhaar.uidai.gov.in पर जाना होगा और आधार नंबर से लॉगिन करना होगा।

आधार नाम करेक्शन कितनी बार होता है?

आधार में कोई भी व्यक्ति अपने नाम में केवल दो बार बदलाव कर सकता है।

आधार कार्ड में नाम सुधार कितने दिन में होता है?

आधार कार्ड में नाम सुधार होने में लगभग एक सप्ताह से लेकर 30 दोनों का समय लगता है लेकिन कुछ मामलों में सरकारी संस्थान द्वारा 90 दिनों तक का समय भी लग सकता है।

आधार कार्ड में नाम कैसे सही करें ऑनलाइन, इसकी पूरी जानकारी इस आर्टिकल में विस्तार रूप से बताया गया है हमें उम्मीद है यह जानकारी आपको अच्छा लगा होगा और आप अपने आधार कार्ड में अपना नाम सुधार कर लिए होंगे।

यदि आपको इससे संबंधित किसी भी तरह का कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं हम आपके सवालों का जवाब बहुत जल्द ही देने का प्रयास करेंगे।

error: Content is protected !!