10 साल के बच्चे का आधार कार्ड कैसे बनवाएं

अभी भी बहुत से लोग ऐसे हैं जिनके बच्चे 10 साल के हो चुके हैं फिर भी उनका आधार कार्ड नहीं बन पाया है पर वह बच्चों का आधार कार्ड बनवाने के लिए इधर-उधर परेशान होते रहते हैं

यदि आप इस सवाल 10 साल के बच्चे का आधार कार्ड कैसे बनवाएं से कंफ्यूज है तो इस ब्लॉग पोस्ट को शुरू से अंत तक जरूर पढ़िएगा ताकि आप भी अपने बच्चों का आधार कार्ड बहुत आसानी के साथ बनवा सके।

10 साल के बच्चे का आधार कार्ड कैसे बनवाएं
10 साल के बच्चे का आधार कार्ड कैसे बनवाएं

10 साल के बच्चे का आधार कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र
  • बच्चों का पासपोर्ट साइज फोटो
  • माता-पिता का आधार कार्ड
  • संस्था के लेटरहेड पर बोनाफाइड सर्टिफिकेट(यदि है तो)
  • स्कूल का पहचान पत्र (यदि है तो)
  • राजपत्रित अधिकारी / तहसीलदार द्वारा उसके लैटरहैड पर बच्चे के लिए जारी किया गया पहचान पत्र जिसमें बच्चे की फोटो लगी हो(यदि है तो)
  • ग्राम पंचायत प्रमुख या उसके समकक्ष प्राधिकारी (ग्रामीण क्षेत्रों के लिए) द्वारा जारी किया गया पता प्रमाणपत्र।

10 साल के बच्चे का आधार कार्ड कैसे बनवाएं

  • 10 साल के बच्चे का आधार कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए अपने नजदीकी आधार नामांकन केंद्र पर जाएँ और वहां से फार्म प्राप्त करें उस फॉर्म को ऑनलाइन भी डाउनलोड कर सकते हैं।
  • इसके बाद उस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक से भरना है। जैसे कि बच्चे का नाम, बच्चे का पिता का नाम, बच्चे का का जन्म तिथि, एड्रेस और बच्चे का माता-पिता का मोबाइल नंबर दर्ज करना है।
  • इसके साथ बच्चों का माता-पिता का पता प्रमाण पत्र का सबूत यदि नहीं है तो अपने आधार नंबर और जानकारी फॉर्म में भर दें।
  • इसके बाद उस फॉर्म पर अपने ग्राम पंचायत मुखिया के द्वारा मोहर और हस्ताक्षर करवा लेना है।
  • उस फॉर्म को लेकर अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर जाना है।
  • इसके बाद आधार कर्मचारी आपके बच्चे के बायोमेट्रिक्स ( फिंगरप्रिंट, आयरिसश स्कैन और फोटोग्राफ) लेंगे।
  • इसके बाद एक एकनोलेजमेंट स्लिप निकाल कर देंगे।
  • उस एकनोलेजमेंट स्लिप में एनरोलमेंट आईडी दिया होता है जिसमें एनरोलमेंट न० और एनरोलमेंट का समय और तारीख शामिल होती है।
  • इससे आप अपने बच्चे आधार कार्ड बना या या नहीं का स्टेटस Uidai के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।

फॉर्म डाउनलोड करें

Aadhaar Card Form 1Aadhaar card Form 2
आधार कार्ड रिजेक्ट क्यों हो जाता है
आधार कार्ड कैसे चेक करें पर्ची से
घर बैठे मोबाइल से जन्म प्रमाण पत्र कैसे बनाएं
बिना जन्म प्रमाण पत्र के आधार कार्ड कैसे बनाएं

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)

10 साल के बच्चे को आधार कार्ड क्यों चाहिए?

आधार कार्ड 10 साल के बच्चे के लिए पहचान का सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जिससे उन्हें सरकारी योजनाओं और लाभों का हक प्राप्त हो सकता है।

आधार कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें?

बच्चे के आधार कार्ड के लिए निकटतम आधार केंद्र में जाकर ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आधार कार्ड बनवाने के लिए कितना समय लगता है?

आधार कार्ड बनाने में सामान्यत: 90 दिन तक का समय लगता है, लेकिन यह स्थानीय कारणों और आवेदक की संख्या पर भी निर्भर कर सकता है।

बच्चे का आधार कार्ड ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें?

बच्चे का आधार कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए myaadhaar.uidai.gov.in पर जाना होगा, इसके बाद Aadhaar Download की ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा।

अगर कोई और सवाल हो तो कैसे संपर्क करें?

यदि आपके पास और कोई सवाल है, तो निकटतम आधार केंद्र से संपर्क करें या ऑनलाइन आधार पोर्टल पर जाकर सहायता प्राप्त करें।

10 साल के बच्चे का आधार कार्ड कैसे बनवाएं, इसकी जानकारी ऊपर विस्तार रूप से दिया गया है हमें उम्मीद है यह जानकारी आपको अच्छा लगा होगा। और आपको 10 साल के बच्चे का आधार कार्ड बनवाने की जानकारी प्राप्त कर लिए होंगे।

यदि आपके मन में इससे संबंधित किसी भी तरह का कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स के जरिए पूछ सकते हैं हम आपके सवालों का जवाब बहुत जल्द ही देने का प्रयास करूंगा। धन्यवाद।

error: Content is protected !!